विधायक रोमी साहनी ने जरूरतमंदों को दी आर्थिक मदद तो क्षेत्र की जनता ने कही ये बात।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। पलिया विधायक रोमी साहनी अपने कार्यों के बलबूते आए दिन सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया पर छाए रहते है। गरीबों के प्रति स्नेह व उनकी हर संभव मदद करना इनकी कार्यप्रणाली को सबसे अलग दर्शाती है। हम सभी अखबारों की सुर्खियों में देखते होंगे की अक्सर विधायक रोमी साहनी अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकालकर क्षेत्र की जनता से मिलने के लिए जरूर निकाल लेते है और जरूरतमंदों की आर्थिक रूप से मदद भी करते है।

बताते चलें की शनिवार को विधायक रोमी साहनी क्षेत्र के ग्राम नगला पहुंचे जहां दो दिन पूर्व निहाल पुत्र रामजीवन उम्र 10 वर्ष की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी जिससे विधायक ने परिवार को 20 हजार की आर्थिक मदद दी वहीं फुलवरिया गांव में बाघ के हमले से घायल रामरानी पत्नी रतनलाल को इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। जिसके बाद बसंतापुर गांव में भी बाघ के हमले से घायल आशाराम पुत्र रामदयाल को भी इलाज के लिए 10 हजार की आर्थिक मदद दी है।
विधायक रोमी साहनी के इन्ही नेक कार्यों के चलते जनपद के विधायकों में इनकी छवि अलग ही देखी जाती है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV