रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन, लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को डॉ० भीमराव अंबेडकर तराई किसान महाविद्यालय लालपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक निघासन व ब्लॉक रमियाबेहड़ दोनों जगहों पर 237 जोड़ों ने विवाह के लिए आवेदन किया था। जिसमें निघासन के 114 व रमियाबेहड़ के 101 जोड़े कुल 215 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामकर जीवन भर के लिए एक दूजे के हो गए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
कुल 237 जोड़ों में निघासन से 12 व रमियाबेहड से 10 जोड़े विवाह हेतु कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे।
विवाह कार्यक्रम में निघासन से 110 जोड़े संख्यक व 16 जोड़े अल्पसंख्यक रहे वहीं रमियाबेहड से 94 जोड़े संख्यक व 16 जोड़े अल्पसंख्यक रहे।
सभी जोड़ों की योजना के तहत दिए जाने वाले चेक व उपहार देकर विदा किया गया। पंडाल में एक तरफ फेरों के मंत्रोच्चारण की गूंज सुनाई दी तो दूसरी और मौलवी ने निकाह पढ़वाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक के साथ बीडीओ जयेश कुमार सिंह, डीसी मनरेगा सुशांत सिंह, एडीओ अनुज अवस्थी, एडीओ विजय गुप्ता, एडीओ सामाजकल्याण विजय गुप्ता के साथ दोनों के ब्लॉकों के सचिव मौजूद रहे।