10 करोड़ का मादक पदार्थ हुआ बरामद तो पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ठ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने कही ये बात।

विज्ञापन

लखीमपुर खीरी। यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में 10 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में हलचल तेज हो गई है। इस मामले में समाजसेवी आचार्य संजय मिश्रा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है।

उन्होंने आरोपी की संपति व अस्पताल की जांच के साथ अस्पताल पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। बीते शनिवार को ANTF लखनऊ ने उल्ल नदी किनारे स्थित एक हॉस्पिटल पर छापा मारा जहां से एक किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ। जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ANTF ने अस्पताल में काम कर रहे दो कर्मचारियों राकेश व विक्रम को गिरफ्तार किया है। वहीं मंगलवार को एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि लखीमपुर खीरी पुलिस व ANTF टीम ने मिलकर कार्यवाही की है।
मामला उजागर होने के बाद विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रचार प्रमुख आचार्य संजय मिश्रा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुटी है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने डॉक्टर खालिद खान पर कड़ी कार्यवाही, संपति की जांच व अस्पताल पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV