रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। मंगलवार को थाना निघासन पुलिस द्वारा अभियुक्तगण जमाल पुत्र इकबाल, सद्दाम पुत्र कल्लू उर्फ रफीक, कुर्सील पुत्र डल्ला को गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञात हो की सोमवार को प्यारेलाल पुत्र स्व0 रामसरन निवासी ग्राम दुर्गापुरवा मजरा लुधौरी ने पुलिस को सूचना दी कि वह बैंक से दस रूपये निकाल कर अपने घर जा रहा था कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने वादी को रोड से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में खींच ले गए और वादी के हाथ व पैर एक प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिये व मुंह में कपड़ा ठूस दिया और वादी के पास रखे दस रूपये छीनकर भाग गये। जिसके चलते पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और इस घटना में सम्मलित उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल हीरो होन्डा सुपर स्पेन्डर व लूट के दस हजार रुपए बरामद किए।
बंधक बनाकर 10 हजार की लूट मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा।

By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on:
