गरीबी में टूटा परिवार, फिर आई एक उम्मीद!! झंडी स्टेट के राजा ने बदल दी तस्वीर।।

विज्ञापन

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन (लखीमपुर खीरी)। तहसील क्षेत्र निघासन के ग्राम झंडी निवासी रामस्वरूप कश्यप बीते सात महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इलाज में अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर चुके रामस्वरूप अब आर्थिक तंगी और पारिवारिक कठिनाइयों से दो-चार हो रहे हैं। ऐसे समय में झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह उनका सहारा बने है।
शनिवार को जैसे ही राजा राज राजेश्वर सिंह को रामस्वरूप की स्थिति की जानकारी मिली, वे बिना देर किए उनके घर पहुंचे। उन्होंने बीमार रामस्वरूप से मुलाकात कर न सिर्फ उनका हालचाल जाना बल्कि उन्हें यह भरोसा भी दिलाया कि वे जल्द स्वस्थ होंगे और हर संभव मदद के लिए वो उनके साथ है।

2022 बैच का ये युवा अधिकारी बना छोटी काशी का कर्णधार – वजह जानकर चौंक जाएंगे!”

राजा राज राजेश्वर सिंह ने मौके पर आर्थिक मदद भी प्रदान की और कहा, “लखनऊ में बेहतर इलाज संभव है। मेरे लायक जो भी सेवा हो, निःसंकोच बताएं। हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं।” गांव वालों और परिजनों ने राजा साहब के इस कदम की सराहना की और कहा कि उनका यह व्यवहार बताता है कि वे आज भी जनसेवा और सामाजिक दायित्व को सर्वोपरि मानते हैं। इस मानवीय पहल ने एक बार फिर साबित किया है कि कठिन समय में संवेदना और सहयोग ही किसी को आशा की नई किरण दे सकते हैं।

“रात के अंधेरे में गांव पहुंचा एक नेता… और फिर जो हुआ उसने सबको भावुक कर दिया!”

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV