सीतापुर: थाना हरगांव क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक युवक की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब वह घरेलू कलह के चलते आत्महत्या के इरादे से 140 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ते समय बेहोश हो गया। 24 वर्षीय सोनू वर्मा, पुत्र सुरेश वर्मा, ऊंचाई से डर के कारण अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गया।
एसपी अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार, सीओ दिनेश शुक्ला व कोतवाल अरविंद पांडेय के निर्देश पर बिना समय गवाएं हेड कांस्टेबल रवि पाठक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बिना समय गंवाए तत्काल सीने पर पंप (सीपीआर) देकर युवक की जान बचाई। प्राथमिक उपचार के बाद सोनू को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते सीपीआर मिलने से युवक की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल की त्वरित कार्रवाई और साहस की सराहना की है। पुलिस विभाग में भी रवि पाठक के इस कार्य को लेकर प्रशंसा हो रही है, और उन्हें विभागीय सम्मान देने की संभावना जताई जा रही है। यह घटना पुलिस सेवा की संवेदनशीलता और मानवता की मिसाल बनकर सामने आई है।
Samsung galaxy का यह मोबाइल क्यों है इतना खास? चांद की फोटो भी आती है एक दम साफ।



