गन्ना किसानों के हित में योगी सरकार ने जारी किए ये निर्देश, ऐसे लोगों पर होगी कार्यवाही।

विज्ञापन

लखनऊ। प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि चीनी उद्योग एव गन्ना किसानों के दीर्घ कालीन हितों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश गन्ना शोध केन्द्रों द्वारा गन्ना प्रजातियों को प्रदेश के पर्यावरणीय परिस्थितियों में परीक्षण व विकसित की जाती हैं, जिसमें जमाव, व्यात, पौधा/पेड़ी उत्पादन की क्षमता, चीनी परता, रोग रहित को ध्यान में रखते हुए किसानों के हित में जारी की जाती हैं। यदि किसान अस्वीकृत गन्ना किस्मों को अवैध / फर्जी स्थानों से खरीद कर बुवाई करते हैं तो गन्ने की खेती में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है साथ ही रोगों का प्रभाव बढ़ सकता है। इसलिये गन्ना किसान स्वीकृत प्रजातियों की ही बुवाई करें। उक्त संदर्भ में समस्त परिक्षेत्रीय एवं जनपदीय स्तरीय अधिकारियों को कडे निर्देश जारी किये गये हैं।

मात्र 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सबकी आंखे फटी-फटी रह गई और बच्चे ने अपना कमाल दिखा दिया।

उन्होंने बताया कि किसान गन्ना बुवाई हेतु गन्ना शोध केन्द्रों, विभागीय प्रदर्शन प्लाटों, विभाग द्वारा पंजीकृत गन्ना बीज विक्रेताओं से ही उन्नतशील बीज प्राप्त करें, जिससे गन्ने में होने वाले रोगों के खतरों से बचाव हो सके। अस्वीकृत प्रजाति का गन्ना किसी भी दशा में किसान अपने खेतों में न लगायें। यदि कोई पंजीकृत किसान गैर स्वीकृत किस्मों का बीज उत्पादन एवं विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उसका पंजीकरण निरस्त करते हुए, विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी एवं गन्ना बीज का अनुचित दाम लिये जाने पर भी संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

पाकिस्तान भेजे जाने को लेकर सीमा हैदर का रो-रो कर बुरा हाल, सरकार से लगाई ये गुहार!! VIDEO

आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उ.प्र. ने प्रदेश के समस्त गन्ना किसानों से अपील किया है कि किसी भी अप्रमाणिक संस्था, व्यक्ति अथवा अवैध /फर्जी केन्द्रों से गन्ना बीज लेकर बुवाई न करें। यह संज्ञान में आया है कि प्रदेश में कुछ संस्थाओं द्वारा अस्वीकृत गन्ना प्रजाति को बीज के रूप में किसानों को फर्जी एवं भ्रमित कर अस्वीकृत प्रजाति यथा एस.एन.के.-13374, सीओ-15027, सीओ-11015, को.पी.वी. बड-96,98, बीसीएफ-0517. सीओ-86032, पीडीएन-15012, को. लख.16203 आदि के बीज गन्ना किसानों को बेचा जा रहा है, जो अवैधानिक है। किसान भाई ऐसी फर्जी / अवैध संस्थाओं द्वारा किये जा रहे बीज विकय से सदैव सावधान रहें। उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, भा.ग.अ.सं., विभागीय नर्सरी, चीनी मिल नर्सरी एवं वैध पंजीकृत विक्रेताओं से ही गन्ना बीज प्राप्त कर सकते हैं अथवा स्वयं अपने खेत पर स्वस्थ बीज उत्पादन कर बुवाई करें।

गायिका नेहा सिंह राठौर पर इस वजह के चलते दर्ज हुआ मुकदमा तो नेहा ने भाजपा सरकार से कही ये बात? VIDEO

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV