हिट एंड रन दुर्घटना पीड़ित मुआवजा योजना: हम अक्सर अखबारों व न्यूज चैनलों में देखते होंगे कि कई लोगों की जान सड़क हादसों में चली जाती है तो कई लोग सड़क हादसों में गंभीर घायल हो जाते है। कई बार तो ऐसा होता है कि कोई अज्ञात वाहन राहगीर को ठोकर मारकर मौके से फरार हो जाता है और राहगीर को तड़प तड़प कर मरने के लिए छोड़ देता है। इसलिए सरकार बाइक चालकों को हेलमेट पहनने व कार चालकों को सीट बैल्ट लगाने के लिए जागरूक करती है और अभी बीते दिनों नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान भी चलाया गया था मगर इसका कुछ खासा असर नहीं दिखा।
गायिका नेहा सिंह राठौर पर इस वजह के चलते दर्ज हुआ मुकदमा तो नेहा ने भाजपा सरकार से कही ये बात? VIDEO
हम अक्सर देखते है कि आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है और कोई न कोई अज्ञात वाहन ठोकर मारकर आए दिन कई राहगीरों की जान ले लेते है। सड़क हादसों में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए सरकार ने एक योजना निकाली है जिसका नाम है “हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित मुआवजा योजना 2022” इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन से हुई सड़क दुर्घटना में घायल होता है या फिर उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार की और से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सड़क दुर्घटना में मृतकों के लिए 2 लाख रुपए व घायलों के लिए 50 हजार रुपयों की आर्थिक मदद मिलेगी व कैशलेस इलाज की सुविधा(निर्धारित सरकारी अस्पतालों) दी जाएगी।
यूपी के इन जिलों में तेज गरज चमक के साथ होगी झमाझम बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
दावा पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- एफआईआर
- मेडिकल रिपोर्ट
- पहचान प्रमाण
- बैंक विवरण
- फॉर्म-1 से लेकर फार्म-4 तक पूर्ण आवेदन
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को वापस जाना होगा पाकिस्तान, सीमा ने सरकार से लगाई ये गुहार!! VIDEO
दावा करने का पूरा तरीका
फार्म-1 भरकर इसे अपने नजदीकी जांच अधिकारी के पास जमा करें। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे क्लेम सेटलमेंट कमिश्नर द्वारा जांचा जाएगा और स्वीकृति के बाद 15 से 45 दिनों के भीतर राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। अधिक जानकारी लिए परिवहन कार्यालय से संपर्क करें।