मेरठ। यूपी में आज कल पति पत्नी के विवाद का मानो फैशन सा चला हो। बीते कई मामले आपने सुने होंगे की पत्नी ने अपने पति को मार कर नीले ड्रम में डाल दिया तो कही पति को मारकर नाले में फेंका दिया।
इस बार यूपी के जनपद मेरठ से एक अजब गजब मामला सामने आया है जहां एक पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बाघ को अजगर का शिकार करना पड़ा महंगा, उसके बाद जो हुआ उसे देख आप चौक जायेंगे!! VIDEO
पति ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है की उसकी पत्नी उसे मार डालेगी। उसके कई लड़कों से अफेयर है व उसके पास दो अवैध असलहे है साथ वह नशे की आदी भी है। मेरठ के रहने वाले गौरव शर्मा एक पब्लिकेशन कंपनी में मैनेजर है और मार्केटिंग को लेकर अक्सर चार से पांच दिन बाहर रहते है। उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है की जब वह घर से बाहर जाते है तो उनकी पत्नी बॉय फ्रेंडो को बुलाती है और साथ में शराब व सिगरेट भी पीती है। उसके बाद वह गंदे काम भी करती है व रात भर उन्ही के साथ में रुकती है।
प्रेमिका से मिलने चोरी छिपे उसके घर पहुंचा प्रेमी मगर वहां हुआ कुछ ऐसा जो हैरान कर देगा!! VIDEO
गौरव ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए यह बताया की पत्नी के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो और अश्लील चैट मिली है। जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ। गौरव का कहना है की उनकी पत्नी गौरव की हत्या करवाना चाहती है ताकि ट्रेवल इंश्योरेंस के 40 लाख रुपए वो हड़प सके। पुलिस को गौरव ने लड़कों के साथ अश्लील चैट के 1200 पन्ने दिए है।
चाकुओं से गोदकर डीजीपी की हत्या शरीर पर चोटों के निशान, पत्नी पर संदेह।।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीओ सदर देहात ने पुष्टि की है की गौरव शर्मा ने एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र सौंपा है। यह मामला थाना भावनपुर को जांच के लिए भेजा गया है। विस्तृत जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।